ओशो की रोचक बातें!
भगवान श्री रजनीश तो हिंदी प्रवचन के सम्राट कहे जा सकते है पर उनके अंतिम अंग्रेजी प्रवचन खूब सुनने जैसे है। इनमें से कुछ तो सिर्फ जोक्स से भरे है। हास्य को ओशो ने अध्यात्मिक मूल्य बनाने की कोशिश की। ओशो के एक संन्यासी ओशो को पूछ रहे है आप कहते है की इस बुद्धाहॉल में मौजूद सारे स्त्री-पुरुष मीरा और बुद्ध ही है पर मेरी तो सिगरेट की आदत छूटती नहीं तो मैं कैसे बुद्ध हुआ? हमारे कम्यून में लगी बुद्ध की प्रतिमा में वह कितने स्थिर बैठे है और मैं कहाँ! ओशो ने उत्तर दिया... सने कहा कि बुद्ध सिगरेट नहीं पी सकते? इतने सारे कामकाज के बीच बुद्ध को भी अगर मन कर जाये कि एक-दो कश खींच लें तो इसमें बुरा क्या है! और हमेशा बुद्ध कोई ऐसे स्थिर बैठे नहीं रहते। उस मूर्ति के हाथ में भी एक सिगरेट थमा दो। दूसरा प्रश्न-मेरी गर्लफ्रेंड है और मैं उसी के बारे में सोचता रहता हूँ तो मैं कैसे बुद्ध हुआ? ओशो के ऊतर किसने कहा कि बुद्ध की गर्लफ्रेंड नहीं हो सकती? अब आश्रम में आश्रम जैसा कम लगता है, अब आप ज्ञानीओं और योगियों की बात नहीं बल्कि जोक्स सुनाते रहते है। ऐसा क्यों! ओशो के उत्तर- तमाम संप्रदायों, रहष्यशालाओं, आश्रमों में जो गुप्त तरीके से होता आया है वह मेरे कम्यून में ले आम होता है। मुझे छुपाना पसंद नहीं, जो है सो है। आप वापस जा सकते है। यहां तो जोक्स पर जोक्स ही आएंगे। मुझे यसली न लें। सीरियस लोगों का यहां कोई काम नहीं है। ज्ञानियों और योगियों से आगे बढ़ो हसों, नाचो.. मैं स्पिरिच्यूल बॉय हूँ। एक पत्रकार को आइये कभी मेरा बाथरूम दिखाता हूँ। मैं भारत में भौतिकवादी और पश्चिम में अध्यात्मवादी के तौर पर बदनाम हूँ। ईश्वर समस्याओं का समाधान नहीं, उनका मूल है। हिटलर दुनिया का सबसे बड़ा इडियट था। गांधी विश्व के सबसे लुच्चे जनेता थे। मिस टेरेसा को किसी तालाब में कूदकर मर जाना चाहिए। जीवन एक ब्रह्मांडीय मजाक है। एंलाइटण्ड व्यक्ति काफी समय तक से ज्ञान की दशा में रहें तो उसे भी ऊब आ जाती है। यह कहकर ओशो ने एनलाइटनमेंट के पार नया ख्याल दे दिया मजाक मजाक में। किसी ने कहा कि आपकी बातें विरोधाभासी होती है। तो ओशो ने कहा कि मेरे लिये तो जीवन उसके सभी रंगरूप में जीने योग्य है। मैं विवादास्पद या विरोधाभासी हूँ तो हूँ। मौज करो। ऊपर दी बातों का संकलन मेरे प्रिय मित्र कर्दम आचार्य ने मुझे कर के दिया है मैं उनका आभारी हूँ। वें दर्शनशास्त्री है और एक उम्दा लेखक।’ आप की कोई बात व्हाट्सऐप पर लिखें, फोन चर्चा करने के लिये न करें। उपयुक्त प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा। फोवार्ड मैसेज भेजने से बचें वरना आप का नंबर ब्लॉक किया जाएगा।